• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

श्रीनिवासन के खिलाफ सुनवाई से न्यायालय का इंकार

एन श्रीनिवासन
FILE
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को एन. श्रीनिवासन को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज होने से रोकने के लिए दायर याचिका पर तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया।

न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई की कोई हड़बड़ी नहीं है और अवकाश के बाद इस पर सुनवाई होगी।

न्यायालय बिहार क्रिकेट संघ की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इसमें कहा गया है कि चूंकि श्रीनिवासन के खिलाफ उच्चतम न्यायालय ने जांच के आदेश दिए हैं लिहाजा उन्हें आईसीसी का पद संभालने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। (भाषा)