• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शोएब खेल सकते हैं आईपीएल में

पाँच साल का प्रतिबंध बरकरार

शोएब अख्तर प्रतिबंध
विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया जब एक अपीली पंचाट ने उन पर लगाया पाँच साल का प्रतिबंध बरकरार रखा हालाँकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति मिल गई।

अपीली पंचाट ने अंतरिम व्यवस्था में कहा कि शोएब पाकिस्तान के लिए या पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेल सकते लेकिन दुनिया में कहीं भी खेल सकते हैं।

जस्टिस (रिटायर्ड) आफताब फारूक की अध्यक्षता वाले पंचाट ने कहा कि प्रतिबंध इसलिए बरकरार रखा जा रहा है क्योंकि शोएब ने खुद को सुधारने की कोशिश नहीं की।

उन्होंने लाहौर में कहा कि उन्‍होंने खुद को सुधारने की कोशिश नहीं की और लगातार नियम तोड़ता रहे। पंचाट का यही मानना है लिहाजा उन पर बंदिश कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड की अनुशासन समिति का यह भी फैसला है कि वह पाकिस्तान में या पाकिस्तान के लिए घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकते।

फारूक ने कहा कि पंचाट ने सोमवार को देश से अपनी टीम और बोर्ड से अपनी हरकतों के लिए शोएब की बिना शर्त माफी के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पंचाट समग्र प्रतिबंध के खिलाफ जून में सुनवाई करेगा।