1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वेस्टइंडीज ने पाक का न्योता ठुकराया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के घरेलू श्रृंखला की मेजबानी के इरादों को एक और झटका लगा, जब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कुछ एक दिवसीय मैच खेलने के उसके न्योते को ठुकरा दिया।

सुरक्षा और अन्य कारणों से ऑस्ट्रेलिया भारत और श्रीलंका के इनकार के बाद अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान से कह दिया है कि पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण वे अगस्त में दौरान नहीं कर सकते।

पीसीबी ने अगस्त में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिए बुलाया था, ताकि सितंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले उनकी टीम अभ्यास कर सके। इससे पीसीबी को कुछ हद तक उस आर्थिक नुकसान की भरपाई करने में भी मदद मिलती जो ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा स्थगित होने से हुआ।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हमसे कहा है कि अगस्त में उन्हें कनाडा में कुछ मैच खेलने हैं, लिहाजा वे हमारा न्योता स्वीकार नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि हमने न्यूजीलैंड को पाँच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिए नए सिरे से आमंत्रित किया है। अब उनके जवाब का इंतजार है।