1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. विश्वकप 2011 का औपचारिक लांच मंगल को
Written By भाषा

विश्वकप 2011 का औपचारिक लांच मंगल को

भारतश्रीलंका और बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 2011 विश्व कप का औपचारिक लांच
भारत-श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाले 2011 विश्व कप का औपचारिक लांच मंगलवार को यहाँ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चोटी के अधिकारियों की मौजूदगी में होगा।

सूत्रों ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लोगो अनावरण कार्यक्रम में आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गट और 2011 विश्वकप केंद्रीय आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा आईसीसी उपाध्यक्ष शरद पवार मौजूद रहेंगे।

औपचारिक लांच से पहले आयोजन समिति की बैठक भी होगी जिसका मुख्यालय अब यहाँ बनाया गया है। हालाँकि बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि के भाग लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि मार्च में लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मेजबानी अधिकार छीन लिए गए थे।

पीसीबी ने केवल लोगो अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को अपने क्रिकेट संचालन निदेशक जाकिर खान को नामित किया।