गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कराची , रविवार, 22 मई 2011 (18:51 IST)

वनडे को बाय-बाय कह सकते हैं अफरीदी

शाहिद अफरीदी
FILE
आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी छिनने से नाखुश पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जल्द ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि कोच वकार यूनुस से मतभेद की खबरें मीडिया में लीक होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के रवैये से दु:खी अफरीदी ने संन्यास लेने का मन बना लिया है।

पीसीबी ने आयरलैंड दौरे के लिए अफरीदी को टीम में तो बनाए रखा है लेकिन उनकी जगह मिस्बा उल हक को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।

पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने तो यहां तक कह दिया कि टीम अफरीदी की जगह सुरक्षित नहीं है और इस दौरे पर उन्हें खुद को साबित करना होगा।

बोर्ड ने टीम चयन पर अफरीदी की प्रतिक्रिया के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा है। बट्ट ने हाल ही में कहा था कि अफरीदी को कप्तानी से हटाने का फैसला पाकिस्तानी टीम के हित में है। (वार्ता)