मैच फीस दान करेंगे खिलाड़ी-कुक
मुंबई हमले के बाद दौरा स्थगित कर स्वदेश गए इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत पहुँच गए हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों ने चेन्नई में होने वाले मैच की आधी फीस मुंबई राहत कोष में दान करने की भी घोषणा की है। भारत में दो टेस्ट खेलने आई टीम के सदस्य एलेस्टेयर कुक ने बताया कि ब्रिटिश टीम यहाँ एकजुटता का प्रदर्शन करने आए हैं। इंग्लैंड को अपना पहला टेस्ट 11 दिसंबर को चेन्नई में खेलना है। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को जब कटक में इंग्लैंड और भारत का मैच चल रहा था, उसी समय आतंकियों ने मुंबई के ताज और ओबरॉय होटल सहित कई स्थानों पर हमला कर दिया था।इस घटना के बाद ईसीबी ने टीम का भारत दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया था।