मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मीडिया ने फिर साधा हिल्डिच पर निशाना

मेलबोर्न
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता एंड्रयू हिल्डिच के लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है और अब मीडिया ने एडिलेड में अपने पालतू कुत्ते के साथ बीच पर घूमने के लिए उन पर निशान साधा है।

सिडनी में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट में जब मैथ्यू हेडन अपने करियर को बचाने के लिए जूझ रहे थे, तब हिल्डिच का एडिलेड के सेलिक्स बीच पर छुट्टियाँ मनाते हुए फोटो छपा है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी और कुत्ते के साथ चहलकदमी करते हुए दिखाया गया है।

गौरतलब है कि खराब फॉर्म के बावजूद हेडन को टीम में चुनने पर काफी बवाल हुआ था। हिल्डिच सिडनी टेस्ट देखने के लिए ड्यूटी पर नहीं थे, जिसके लिए मीडिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीवी पर हेडन को बल्लेबाजी करते हुए देखने की जगह छुट्टियों पर जाने के लिए राष्ट्रीय चयन पेनल के प्रमुख पर निशाना साधा है। चयनकर्ता डेविड बून हालाँकि मैच देखने के लिए मैदान पर मौजूद थे।

'कूरियर मेल' ने लिखा है कि क्रिकेट अधिकारी सप्ताहांत उस समय दुविधा में थे जब एंड्रयू हिल्डिच के फोटो छपे। समाचार पत्र ने लिखा है यह हैरानी की बात है कि उन्होंने हेडन को बल्लेबाजी करते हुए देखने की जगह अपने कुत्ते के साथ घूमने को प्राथमिकता दी। यह जानते हुए भी कि क्वीन्सलैंड के इस बल्लेबाज के भविष्य पर फैसला इस साल का सबसे बड़ा सवाल होगा।