Last Modified: जोहान्सबर्ग ,
मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (15:15 IST)
फ्रीडल डी वेट अंतिम टेस्ट से बाहर
पीठ दर्द से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज फ्रीडल डी वेट इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहाँ शुरू हो रहे चौथे एवं अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को टेस्ट पर्दापण करने का मौका मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी ऑर्थर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केपटाउन में पिछले सप्ताह खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान डी वेट की पीठ की चोट उभर आई थी। इस कारण वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे।
डी वेट की गैर मौजूदगी में पार्नेल को अपना टेस्ट पर्दापण शुरू करने का मौका मिल सकता है। पार्नेल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ वनडे खेले हैं। चार मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ी हुई है। (वार्ता)