शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मीरपुर , मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (13:48 IST)

फाइनल के लिए टीम फुल फॉर्म में-धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम
FILE
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में मिली छह विकेट की जीत के बाद कहा कि फाइनल खेलने के लिए टीम फुल फॉर्म में आ चुकी है।

धोनी ने कहा कि इस समय भारतीय टीम का हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। विराट ने करियर की शुरुआत में कुछ गलतियाँ की थीं, लेकिन अब वह सीख रहे हैं। मुझे खुशी है कि वह अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं।

भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन मैच धमाकेदार अंदाज में जीते। भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होगा।

मैच में नाबाद 102 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। यह पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूँ कि इतने दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी में मुझे नंबर तीन पर खेलने का मौका मिला। मेरे लिए इस मौके का फायदा उठाना अहम है। पहले मैं अच्छी शुरुआत के बावजूद जल्दी आउट हो जाता था लेकिन अब सीख रहा हूँ।

बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने कहा कि हमने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। हमारे स्पिनरों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेहमूदुल्ला और कुछ अन्य गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की, जो हमारे लिए अच्छा संकेत है। हम अभी सीखने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। (वार्ता)