शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (17:07 IST)

पूर्व खिलाड़ियों ने अकमल की आलोचना की

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
FILE
पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल की अपने उस बयान के लिए तीखी आलोचना हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबर्ट में अंतिम टेस्ट में विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे और केवल बल्लेबाज के रूप में नहीं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के युवा सरफराज अहमद को अकमल के विकल्प के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के बावजूद उन्होंने कहा था कि वे होबर्ट टेस्ट में खेलेंगे।

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि अकमल का बयान दर्शाता है कि पाकिस्तान टीम में फिलहाल क्या चल रहा है। सिडनी में उनके खराब प्रदर्शन के बाद पूरा देश चाहता है कि वह नहीं खेलें और इसके बावजूद वह जोर दे रहे हैं कि वे खेलेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन और खिलाड़ी उनके साथ हैं।

उन्होंने कहा मुझे समझ में नहीं आ रहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में क्या हो रहा है। बोर्ड और चयनकर्ताओं ने संभवत: तीसरे टेस्ट में खिलाने के लिए एक अन्य विकेटकीपर को भेजा है और टीम प्रबंधन फिर भी अकमल को खिलाने पर जोर दे रहा है।

अकमल ने सिडनी टेस्ट में चार महत्वपूर्ण कैच टपकाए थे और एक रन आउट भी छोड़ा था, जिससे पाकिस्तान तीन दिन तक दबदबा बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से 36 रन से हार गया और तीन टेस्ट की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ गया।

पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि अकमल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और उन्हें यह समझना चाहिए कि ऐसे बयान देकर वह केवल अपने करियर को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

सोहेल ने कहा कि यह एक खिलाड़ी या एक टीम की बात नहीं है। यहाँ मुद्दा पाकिस्तान से जुड़ा है और कोई भी खिलाड़ी देश या टीम से बड़ा नहीं होता। अगर अकमल फॉर्म में नहीं है तो उन्हें बाहर बैठाकर सरफराज को मौका मिलना चाहिए। (भाषा)