1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पीटरसन के पक्ष में पूर्व क्रिकेटर

डेविड गावर
इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों डेविड गावर और एलेक स्टीवर्ट ने कोच पीटर मूर्स के साथ सत्ता संघर्ष में वर्तमान केविन पीटरसन का पक्ष लेते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह स्टार बल्लेबाज देश की क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

गावर का मानना है कि यदि मूर्स और पीटरसन में से किसी को चुनना पड़े तो फिर कप्तान ही बाजी मारेगा। उन्होंने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव स्पोर्ट्स वीक कार्यक्रम में कहा कि ऐसा कहना थोड़ा अनुचित होगा, लेकिन मुझे लगता है कि केविन पीटरसन जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा।

स्टीवर्ट का मानना है कि दोनों में मतभेद का टीम पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मूर्स को पीटरसन के साथ काम करने के तरीके ढूँढने होंगे।

स्टीवर्ट ने कहा कि पीटरसन ऐसा व्यक्ति है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता है और मुझे इसमें परेशानी नहीं है। मूर्स को इसका बेहतर रास्ता निकालना होगा कि किसको कब और कहाँ काम करना है।