• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

नेत्रदान करेंगे मुरली, श्रीसंथ और जड़ेजा

मुथैया मुरलीधरन
FILE
आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल की तरफ से खेल रहे श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, भारत के तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ और ऑलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा ने अपनी नेत्रदान करने का संकल्प लिया।

इन तीनों खिलाड़ियों ने स्थानीय रोटरी राजन आई क्लब को नेत्रदान करने का फैसला किया है। इससे पहले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कृष्णामाचारी श्रीकांत, वीवीएस लक्ष्मण, लक्ष्मीपति बालाजी, रॉबिन सिंह और ग्लेन टर्नर भी अपनी आंखें राजन आई केयर अस्पताल को दान कर चुके हैं।

रोटरी राजन क्लब के निदेशक मोहन राजन ने एक बयान में कहा कि चेन्नई में हर दिन लगभग 90 लोगों की मौत होती है लेकिन सभी आई बैंकों को कुल मिलाकर प्रतिदिन केवल दस जोड़ी आंखें ही मिलती हैं। इस बारे में जागरूकता का अभाव है। अगर हमें दस जोडी आंखे हर दिन मिल जाएं तो चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों से दृष्टिहीनता को बहुत जल्दी समाप्त किया जा सकता है।

राजन ने बताया कि दुनियाभर में करीब 35 लाख लोग कार्निया में खराबी के कारण दृष्टिहीनता का शिकार हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत की उम्र 12 वर्ष से कम है। अगर प्रतिवर्ष मरने वाले एक लाख लोगों की आंखों से कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया जाए तो पूरी दुनिया से दृष्टिहीनता का उन्मूलन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हर साल दो लाख आंखें उपलब्ध होती हैं लेकिन उनमें से केवल 30 हजार ही मिल पाती हैं। रोटरी राजन आई बैंक को रोटरी क्लब आफ मद्रास और राजन आई केयर अस्पताल के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। (वार्ता)