• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तेंडुलकर पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सचिन तेंडुलकर कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब सम्मान
मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब (सीएसजेसी) ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह में 'पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के पुरस्कार से सम्मानित किया।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अभिनेत्री देबाश्री राय के साथ तेंडुलकर को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह से नवाजा। वह शहर में आईपीएल के मैच के लिये मौजूद थे। तेंडुलकर ने सीएसजेसी को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ईडन गार्डन्स में खेलना एक अद्भुत अहसास है।

सीएसजेसी ने गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए सम्मानित किया। आनंद बाजार समूह के संपादक अवीक सरकार और अभिनेता प्रसेनजित ने गांगुली को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

सीएसजेसी ने महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को भी 'लाइफटाइम एचीवमेंट' पुरस्कार से नवाजा। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस साल के 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की खोज' का पुरस्कार दिया गया। पहली बार सीएसजेसी ने विदेशी खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन को भी 'विशेष पुरस्कार' से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को लगातार दो विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया।

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी को भी 'विशेष पुरस्कार' से सम्मा‍नित किया।

इनके अलावा एथलेटिक्स में सुष्मिता सिंघा राय, फुटबॉल में सुब्रता पाल, तीरंदाजी में डोला बनर्जी टेबल टेनिस में पालोमी घटक, शतरंज में सूर्य शेखर गांगुली और पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री को भी पुरस्कार दिया गया।