टेस्ट ड्रॉ, सिरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट ड्रॉ करवाकर उसकी जमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में 1-0 से जीत ली। मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 488 रनों पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली गई इस टेस्ट सिरीज में केवल एक ही टेस्ट का परिणाम निकला, शेष दो ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में माइकल हसी, फिल ह्यूज और कप्तान माइकल क्लार्क ने शतकीय पारी खेलीं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शतक जड़ने वाले हसी बदकिस्मत रहे कि दूसरी पारी में अपना शतक पूरा नहीं कर सके। वे 93 रनों पर आउट हुए। हसी को मैन ऑफ द मैन और मैन ऑफ द सिरीज चुना गया। अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा-
ऑस्ट्रेलिया 316 और 488
श्रीलंका 473 और 7/0