1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टीम इंडिया के नंबर दो पर आने का मौका

भारत
भारतीय क्रिकेट टीम गुरूवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में यदि इंग्लैंड को हरा देती है तो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में वह दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएगी।

केविन पीटरसन की टीम को 1-0 से हराकर भी भारत दूसरे स्थान पर आ जाएगा। फिलहाल वह 116 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

आईसीसी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका यदि ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट की आगामी श्रृंखला में हरा देता है तो उसके पास अपनी रैंकिंग बचाने का मौका होगा। वहीं इंग्लैंड 2-0 से जीतता है तो वह श्रीलंका को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुँच जाएगा।

बल्लेबाजों में पीटरसन छठे स्थान पर है जिनका इरादा अब शीर्ष पाँच में पहुँचने का होगा। भारत के वीरेंद्र सहवाग (10वें), वीवीएस लक्ष्मण (14वें), सचिन तेंडुलकर (17वें) और गौतम गंभीर (18वें) शीर्ष 20 में हैं।

गेंदबाजों में हरभजनसिंह शीर्ष दस में एकमात्र भारतीय हैं, जो सातवें स्थान पर हैं। जहीर खान 20वें स्थान पर हैं।