चावला को शिविर में भाग लेने का निर्देश
उत्तरप्रदेश के लेग स्पिनर पीयूष चावला को सोमवार को से शुरू हो रहे पाँच दिवसीय गेंदबाजी शिविर में भाग लेने के लिए कहा गया है।चावला को शनिवार रात ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, जहाँ वह ब्रिस्बेन स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तमिलनाडु के मध्यम गति के गेंदबाज यो महेश और सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ प्रशिक्षण लेना था।यह भी कहा जा रहा है कि इस 18 वर्षीय गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई दौरा रद्द करने की सलाह दी गई है क्योंकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मैचों के लिए टीम में चुना जा सकता है। टीम का चयन 11 जून को होगा। राजस्थान के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह को भी फिटनेस से संबंधित शिविर में भाग लेने के लिए कहा गया है। बांग्लादेश दौरे के दौरान गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे वेंकटेश प्रसाद 14 गेंदबाजों को मदद करेंगे। जहीर खान और हरभजन सिंह के नाम भी पहली सूची में शामिल थे, लेकिन अफ्रो एशिया कप में खेलने के कारण वे इसमें भाग नहीं लेंगे। एस. श्रीसंत को पाँच जून को होने वाले ट्वंटी-20 मैच के लिए एशियाई टीम में लिया गया है और वह इसके अगले दिन शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर इनफोसिस काम्पलेक्स में लगेगा।