गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलूर , रविवार, 22 मई 2011 (23:36 IST)

गेल ने बदल दी हमारी तकदीर-विटोरी

रॉयल चैलेंजर्स
एक समय अंतिम स्थान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि फार्म में चल रहे क्रिस गेल ने उनकी तकदीर बदल दी।

बेंगलूर रविवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर 19 अंक के साथ चोटी पर रहा। गेल ने नाबाद 70 रन की पारी खेलकर टीम का आसान जीत दिलाई और टूर्नामेंट के नौ मैचों में 511 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल की।

विटोरी ने कहा कि हमारी तकदीर बदलने का श्रेय गेल को जाता है, वे बेहतरीन रहे। हमारा क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी भी अच्छी रही, विशेषकर आज जहीर खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। दिलशान के जाने के कारण हमें कुछ प्रयोग करने पड़े। सभी विभागों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यहां तक कि अरविंद और मिथुन भी आज अच्छा खेले।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेल ने कहा कि वे आईपीएल के इस सत्र में अपनी बेजोड़ फार्म का लुत्फ उठा रहे हैं। गेल ने कहा कि निरंतरता के हिसाब से यह मेरे सबसे अच्छे समय में से एक है। टीम और प्रशंसक बेहतरीन हैं।

उन्होंने कहा कि आपके अंदर मैदान पर उतरकर अपना काम करने का जज्बा होना चाहिए। यह भगवान का तोहफा है इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने हार के लिए शीर्ष क्रम के धवस्त होने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर आप शुरू में ही चार या पांच विकेट गंवा देते हो तो इस प्रारूप में वापसी करना काफी मुश्किल होता है। हमने अंत में सम्मानजनक स्कोर बनाने का प्रयास किया। (भाषा)