केर्न्स नीलामी में शामिल नहीं होंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने साफ तौर पर कहा कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिस केर्न्स को नीलामी सूची से हटाने के अपने फैसले में आईपीएल बदलाव नहीं करेगा।कीवी क्रिकेटरों ने घोषणा की थी कि वे मैच फिक्सिंग मामले के कलंक की वजह से केर्न्स का नाम नीलामी सूची से हटाने के अपने फैसले में बदलाव नहीं करेंगे।केर्न्स का नाम 19 जनवरी को होने वाली नीलामी की मूल सूची में था, लेकिन आईसीएल के दौरान मैच फिक्सिंग में उनका नाम आने के कारण उन्हें हटा दिया गया।मोदी ने कहा कि वे चाहें तो हम पर मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं। हम अदालत में अपना पक्ष रखेंगे। हमें अदालत से अभी कोई सूचना नहीं मिली है, मिलने पर हम भी जवाब देंगे। (वेबदुनिया न्यूज)