गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 24 मई 2014 (23:49 IST)

केकेआर की चार विकेट से जीत

यूसुफ पठान की विस्फोटक पारी

आईपीएल7
FILE
कोलकाता। 'मैन ऑफ द मैच' यूसुफ पठान की 22 गेंद में सात छक्के और पांच चौके जड़ित 72 रन की विस्फोटकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग सात के अपने अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से पराजित कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए केकेआर को 15.2 ओवर में जीत दर्ज करनी थी और पठान के दम पर उसने यह लक्ष्य महज 14.2 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाकर हासिल कर लिया।

टीम 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक लेकर दूसरे जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स इतने ही अंक के बावजूद नेट रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गई। हैदराबाद के लिए करण शर्मा ने 38 रन देकर पठान सहित चार विकेट हासिल किए।

विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने 30 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 41 रन की पारी खेली। उन्होंने और गंभीर ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। गंभीर ने पांचवें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 18 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 28 रन बनाए।

मनीष पांडे (2) के आउट होने के बाद पठान क्रीज पर उतरे। पठान को दो बार जीवनदान मिला, पहली ही गेंद पर श्रीकांत अनिरुद्ध उनका कैच लपकने से चूक गए और जब वे 15 रन बना चुके थे, तब डेल स्टेन ने उनका कैच लपकने का मौका गंवा दिया। पठान ने उथप्पा और रेयान टेन डोएशे के आउट होने के बाद आक्रामकता बरतनी शुरू की, जिससे घरेलू दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पठान ने एक छोर संभालते हुए बल्ले से दर्शकों का मन-मोहना जारी रखा। हालांकि 14वें ओवर में कर्ण ने उनकी विशेष पारी का अंत किया, लेकिन तब तक केकेआर का शीर्ष दो स्थान में पहुंचने की ख्वाहिश पूरी हो चुकी थी। धवन ने डीप मिडविकेट पर कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा।

इससे पहले हैदराबाद के लिए कप्तान शिखर धवन और डेरेन सैमी ने 29-29 रन का योगदान दिया। वेणुगोपाल राव ने 27 और नमन ओझा ने 26 रन बनाए। सैमी ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 19 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से यह पारी खेली।

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, उसने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (04) का विकेट मैच की दूसरी गेंद पर गंवा दिया जो केकेआर के लिए खतरनाक हो सकते थे। वह मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हुए।

सलामी बल्लेबाज धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ओझा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को संभाला। दोनों अच्छी भागीदारी की ओर बढ़ रहे थे कि ओझा (23 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) रेयान डेन डोएशे को उनकी ही गेंद पर कैच देकर आउट हो गए। धवन और ओझा ने दूसरे विकेट के लिए 7.4 ओवर में 64 रन की भागीदारी निभाई।

कुछ देर बाद पांडे ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए धवन को विकेटकीपर रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर रन आउट कराया जिन्होंने 31 गेंद खेलते हुए अपनी पारी में पांच चौके जमाए। इस समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन था।

केकेआर ने हालांकि आज दो बार कैच छोड़े, लेकिन तीन खिलाड़ियों को रन आउट भी किया। पांडे ने इसमें कहीं भी चूक नहीं की। उन्होंने और उथप्पा ने फिर से मिलकर वेणुगोपाल को रन आउट किया जिन्होंने 26 गेंद में चार चौके जमाए।

वेणुगोपाल जब 16 रन पर थे, थर्ड मैन पर खड़े सुनील नारायण कैच पकड़ने का मौका चूक गए और गेंद उनकी अंगुली से छूकर उछाल लेती हुई चार रन के लिए निकल गई। डेरेन सैमी ने अपना खाता भी नहीं खोला था, उन्होंने अपनी पांचवीं गेंद को बड़े शॉट के लिए उठा दिया और गेंद लांग आन पर खड़े पठान के हाथों से निकलती हुई छक्के के लिए चली गई। सैमी ने 29 रन की पारी खेली।

अनिरूद्ध (03) सिर्फ पांच गेंद तक ही टिक सके, उनका विकेट शकिबुल हसन ने लिया। होल्डर (16) भी रन आउट हुए। उन्हें अंतिम ओवर में उथप्पा और विनय कुमार ने मिलकर रन आउट कराया। अगली ही गेंद पर सैमी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विनय कुमार की गेंद पर शकिबुल हसन को कैच दे बैठे। (भाषा)