1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कासिम चयन समिति के मुखिया बने
Written By भाषा

कासिम चयन समिति के मुखिया बने

पाकिस्तान क्रिकेट
पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम को पाकिस्तान की नई सात सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति का प्रमुख बनाया गया जो सीनियर और जूनियर दोनों टीमों का चयन करेगी।

पेनल में तीन या चार सदस्यों को नियुक्त करने के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार सात सदस्यों को शामिल किया है जिसमें से दो बलूचिस्तान एनडब्ल्यूएफपी के छोटे प्रांत से हैं।

कासिम की अगुआई वाली समिति में सलीम जाफर, एजाज अहमद, अजहर खान, मोहम्मद इलियास और आसिफ बलूच तथा फारुख जमन को शामिल किया गया है।

जाफर और इलियास पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर की अगुआई वाली पिछले चयन समिति का भी हिस्सा थे। हालाँकि पीसीबी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि चयन समिति को वेतन दिया जाएगा या नहीं।

पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि संभवत: वे वेतनभोगी चयनकर्ता होंगे। बोर्ड ने पिछले महीने सीनियर और जूनियर दोनों चयन समितियों को बर्खास्त कर दिया था।