गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 24 मई 2014 (01:29 IST)

कड़ी मेहनत काम आ रही है : हसी

आईपीएल
FILE
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज माइकल हसी को खुशी है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के लिये जो तैयारियां की थी उसका परिणाम आखिर में उन्हें मिलने लग गया है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल मैचों में जूझना पड़ा था लेकिन उन्होंने आज मुंबई इंडियन्स की दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 15 रन की जीत में 33 गेंद पर 56 रन बनाये।

हसी ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की थी लेकिन टूर्नामेंट का पहला चरण उनके अनुकूल नहीं रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत में बल्लेबाजी करना पसंद है। यहां की पिचें बल्लेबाजों के लिये अच्छी है। यूएई में पिचें थोड़ी धीमी थी और मुझे ही नहीं बल्कि कई अन्य को भी संघर्ष करना पड़ा।’

हसी ने कहा, ‘असल में मैंने टूर्नामेंट में आने से पहले काफी कड़ी मेहनत की थी लेकिन दुर्भाग्य से पहले चरण में परिस्थितियां मेरे अनुकूल नहीं रही। मैंने नेट्स पर कड़ी मेहनत की और आत्मविश्वास हासिल किया तथा मौके का इंतजार किया।’ (भाषा)