Last Modified: दुबई ,
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (19:56 IST)
इंटरपोल की मदद लेगी आईसीसी
WD
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा कि वह क्रिकेट मैचों में मैच फिक्सिंग और उस पर लगने वाले दागों से निजात पाने के लिए इंटरपोल (इंटरनेशनल पुलिस एजेंसी) की मदद लेगी।
क्रिकेट में बढ़ते करप्शन से निजात पाने के लिए आईसीसी की नजरों में इंटरपोल से बेहतर संस्था नहीं हो सकती और इसीलिए उसने फैसला किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की तर्ज पर इंटरपोल की शरण में जाएगी।
फुटबॉल जगत में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए फीफा ने इंटरपोल को 20 मिलियन यूरो की मोटी धनराशि देने का फैसला किया है ताकि दुनिया में इस खेल की गरिमा बनी रहे।
फीफा के इस कदम ने आईसीसी को भी आकर्षित किया है और आईसीसी की एंटी करप्शन बॉडी इस पर राजी हो गई है कि क्रिकेट में फिक्सिंग जैसी समस्या को दूर करने के लिए इंटरपोल की मदद लेने में कोई बुराई नहीं है। (वेबदुनिया न्यूज)