आसान नहीं है ट्वेंटी-20 क्रिकेट-इंजमाम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने स्वीकार किया है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट उतना आसान भी नहीं है, जितना नजर आता है जबकि इससे खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी असर पड़ता है। आईसीएल में लाहौर बादशाह टीम की कप्तानी करने वाले इंजमाम ने स्वदेश लौटने पर कहा कि हम अच्छी तरह समझ गए हैं कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट उतना आसान नहीं है जितना कई लोगों को लगता है। खेल का यह काफी कठिन प्रारूप है और मुझे लगता है कि आईसीएल में लगातार मैच खेलने का खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर पड़ा है।उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को फिटनेस से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा जिससे प्रदर्शन पर असर पड़ा।