• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीएल की विश्व सिरीज 23 नवंबर से

इंडियन क्रिकेट लीग
इंडियन क्रिकेट लीग की दूसरी विश्व सिरीज 23 नवंबर से अहमदाबाद में शुरू होगी जिसमें इस बार चार टीमें भाग लेंगी और कुल दो करोड़ 74 लाख रुए की इनामी राशि दांव पर लगी रहेगी।

आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष कपिल देव और बिजनेस प्रमुख हिमांशु मोदी ने यह घोषणा की।

मोदी ने कहा कि इस बार भारत पाकिस्तान और शेष विश्व के अलावा बांग्लादेश की टीम भी इसमें शिरकत करेगी। इस बार के विजेता को एक करोड़ 25 लाख और उप विजेता को 75 लाख रुपए मिलेंगे।

एक सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आईसीएल भारत की कमान आर सतीश के हाथों में होगी जबकि पाकिस्तान की अगुवाई इंजमाम उल हक शेष विश्व की क्रिस हैरिस और बांग्लादेश की हबीबुल बशर करेंगे। फाइनल 29 नवंबर को खेला जाएगा।

इस अवसर पर कपिल देव ने चंडीगढ़ लायन्स के दो खिलाड़ियों क्रिस केर्न्स और दिनेश मोंगिया को अनुशासनात्मक कारणों से बाहर करने के सवाल पर कहा कि वह अभी सभी बातों का खुलासा नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसकी जाँच चल रही है।