शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Jobs in Railway
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014 (14:29 IST)

रेलवे में नौकरियां ही नौकरियां, खाली पड़े हैं एक लाख पद

रेलवे में नौकरियां ही नौकरियां, खाली पड़े हैं एक लाख पद - Jobs  in Railway
नई दिल्ली। मौजूदा वर्ष में अप्रैल से लेकर अब तक गंभीर रेल दुर्घटनाओं में करीब लगभग सौ लोगों के मारे जाने और लगभग तीन सौ के घायल होने के बावजूद रेलवे में संरक्षा से जुडे एक लाख से भी अधिक पद रिक्त पड़े हैं।  रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी।

मार्क्सवादी एमपी अच्युतानदं के यह पूछे जाने पर कि रेलवे में संरक्षा से जुडे कितने पद खाली हैं, रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे के सभी जोन में संरक्षा से जुडे एक लाख दो हजार पद रिक्त हैं। इनमें पटरी की निगरानी से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हैं। हालाकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें बोर्ड सदस्य का पद शामिल नहीं है।  (वार्ता)