शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. IIT, NIT
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 मार्च 2015 (18:09 IST)

IIT और NIT में शिक्षकों के हजारों पद खाली

IIT और NIT में शिक्षकों के हजारों पद खाली - IIT, NIT
नई दिल्ली। देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शिक्षकों के 2500 से अधिक और एनआईटी संस्थानों में शिक्षकों के 1800 पद खाली पड़े हैं।
 
smriti
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि देश की 16 आईआईटी में शिक्षकों के कुल 2636 पद खाली हैं  जिनमें से सबसे अधिक 490 पद आईआईटी खडगपुर में रिक्त हैं।
 
आईआईटी रूड़की में 360, आईआईटी दिल्ली में 341, आईआईटी बीएचयू में 324, आईआईटी  बॉम्बे में 284, आईआईटी कानपुर में 246 और आईआईटी मद्रास में शिक्षकों के 234 पर खाली  हैं।
 
उन्होंने बताया कि देश में 30 एनआईटी में शिक्षकों के 1800 पद रिक्त हैं जिनमें से सबसे अधिक  159 नागपुर में हैं। दुर्गापुर में 127, जयपुर में 124, इलाहाबाद में 117, अगरतला में 114, जमशेदपुर में 113, कुरुक्षेत्र में 109, वारंगल में 120 और एनआईटी सूरत में 103 पद खाली  हैं।
 
ईरानी ने कहा कि पदों का रिक्त होना और उन्हें भरा जाना सतत प्रक्रिया है। संस्थान अच्छे शिक्षकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर अनेक कदम उठाते रहते हैं। (वार्ता)