बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government jobs, central government,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 5 अगस्त 2018 (11:21 IST)

सरकारी नौकरियों की भरमार, केंद्र और राज्य सरकार के पास खाली पड़े हैं लाखों पद

Government jobs। सरकारी नौकरियों की भरमार, केंद्र और राज्य सरकार के पास खाली पड़े हैं लाखों पद - Government jobs, central government,
नई दिल्ली। सरकार ने संसद में जानकारी है कि केंद्र और राज्य सरकारों के पास नौकरियों के करीब 24 लाख पद खाली पड़े हैं। विपक्ष सरकार पर लगातार नौकरियों के कमी के आरोप लगाता रहा है। राज्यसभा में 8 फरवरी को एक सवाल के जवाब से पता चला कि 10 लाख अध्यापकों के पद, जिसमें 9 लाख प्राथमिक और 1.1 लाख माध्यमिक विद्यालयों में पद खाली पड़े हैं।
 
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित सर्वशिक्षा अभियान जो राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को शिक्षा के अधिकार के तहत पर्याप्त मात्रा में अध्यापक मुहैया करवाता है, उसमें ढेर सारे पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा पुलिस बल में 5.4 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं जिन्हें कि भरा जाना बाकी है। 27 मार्च को लोकसभा में पूछे गए सवाल के जवाब के आधार पर पूरे देश में 4.4 लाख पुलिस के सिविल और जिला स्तर पर पद खाली पड़े हैं।
 
तीसरे नंबर पर भारतीय रेलवे है जिसमें 2.5 लाख पदों पर भर्तियां होना बाकी है। भारत एक ऐसा देश हैं जहां न्यायालयों पर अतिरिक्त भार है। इसी वजह से करोड़ों मामले कोर्ट में लंबित हैं। इसका कारण न्यायिक व्यवस्था में 5,800 पदों का खाली होना भी है। रक्षा सेवाओं और अर्द्धसैनिक बलों में 1.2 लाख खाली पदों पर भर्तियां होना है। फरवरी तक सरकार ने केवल 89,000 पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। (एजेंसियां)