शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. government jobs,
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2016 (15:51 IST)

यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां

यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां - government jobs,
भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारियों के खाली पदों को भरने के लिए कैबिनेट ने मंगलवार को 7 हजार 398 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। राजस्व विभाग प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के माध्यम से भर्ती परीक्षा कराएगा। नौ माह का प्रशिक्षण दिलाने के बाद इन्हें खाली स्थानों पर पदस्थ किया जाएगा, वहीं कार्यभारित कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से समयमान वेतनमान देने का निर्णय लिया गया है।
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि विभाग में पटवारियों की काफी कमी है। जिससे एक-एक पटवारी को कई हलकों का काम देखना पड़ रहा है, वहीं उन्हें समय-समय पर दूसरे कामों में भी लगाया जाता है। ऐसे में विभाग का काम प्रभावित होता है।
 
इसके मद्देनजर एकमुश्त 7 हजार 398 पदों की भर्ती का प्रस्ताव रखा था, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। अब पीईबी के माध्यम से भर्ती कराकर प्रशिक्षण के बाद रिक्त स्थानों पर पदस्थापना की जाएगी। इसके अलावा तय किया गया है कि प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया जाएगा। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
भारत के आठ राज्यों में भूकंप, दहशत