शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Copy in exam
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 नवंबर 2014 (12:48 IST)

नायाब तरीका : अंडरगारमेंट में वायरिंग से हो रही थी नकल!

नायाब तरीका : अंडरगारमेंट में वायरिंग से हो रही थी नकल! - Copy in exam
रविवार को मप्र के कई शहरों में हुई कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें नकल का अजीब तरीका सामने आया। नकल कर रहे छात्रों के पास से ट्रांसमीटर, ब्लूटूथ और कॉपर वायरिंग बरामद हुई है। अंडरगारमेंट्स के अंदर कॉपर की वायरिंग का जाल बिछाकर ट्रांसमीटर के जरिए ब्लूटूथ से प्रश्न हल कराए जा रहे थे।

गुना, रीवा और छतरपुर के परीक्षा केंद्रों में हरियाणा में बैठा एक व्यक्ति सीधे संपर्क में था जो प्रश्नों के उत्तर लिखवा रहा था। तीनों शहरों में केंद्र पर्यवेक्षकों की सतर्कता से इन नकलचियों को पकड़ लिया गया। साथ ही इस रैकेट के खुलासे के बाद अब एसएससी के पेपर आउट की आशंका सामने आई है।

नकल कर रहे सभी परीक्षार्थी हरियाणा के विभिन्न शहरों के हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुना में परीक्षार्थी को ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा।