शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Bank, exam, preparation, New rules in Banking exam
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (16:12 IST)

करना चाहते हैं बैंक में नौकरी जरूर पढ़ें

करना चाहते हैं बैंक में नौकरी जरूर पढ़ें - Bank, exam, preparation, New rules in Banking exam
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 पीओ के पदों के लिए भर्ती निकाली है, लेकिन इस परीक्षा के साथ बैंक परीक्षाओं का पैटर्न भी बदला है। पीएससी एक्जाम की तर्ज पर इस बार बैंक की परीक्षाओं में  भी बदलाव किया गया है। बैंक पीओ की परीक्षा अब तक तीन चरणो में होती रही है, लेकिन अब यह परीक्षा चार चरणों में होगी। 
इस बार लिखित परीक्षा दो चरणो में होगी। प्रारंभिक परीक्षा में पहले प्री और फिर मेन्स परीक्षा आयोजित होगी। इनमें से जो परीक्षार्थी उत्तीर्ण होंगे वे ग्रुप डिस्कशन और उसके बाद इंटरव्यू राउंड के लिए भेजे जाएंगे। इसके साथ ही यह परीक्षा चार चरणो में होगी। 
अगले पन्ने पर, जानें क्यों हुआ बदलाव
 
 
              

आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई : हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ के पद के लिए 2000 पदों की भर्ती निकाली है। एक्जाम फॉर्म भरना शुरु हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 2 मई है। संभवतः जून 2015 में परीक्षा का आयोजन करवाया जा सकता है। हालांकि अभी मेन्स का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
 
चार चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मैंन्स एक्जाम होगी जिसमें प्री में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा।


क्यों हुआ बदलाव :  बताया जा रहा है कि बैंक परीक्षा पैटर्न में बदलाव का यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि प्रतिभागियों की हर चरणों पर छंटनी हो सके। बैंकों में आकर्षक वेतन और सुविधाओं के चलते उच्च डिग्री वाले युवा भी इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में कठिन प्रतियोगिता होने से वे ही युवा इसमें सफल हो पाएंगे जो इन पदों के लिए योग्य हों।