शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (20:50 IST)

सोना टूटा, चांदी मजबूत

सोना टूटा, चांदी मजबूत -
FILE
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 90 रु. की गिरावट के साथ 28,175 रु. प्रति 10 ग्राम बोले गए, वहीं औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 25 रु. सूंघकर 42,800 रु. प्रति किलो हो गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। 'श्रम दिवस' के कारण विदेशी बाजार सोमवार को बंद रहे।

कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशकों ने पूंजी बाजार में निवेश किया। इसका असर भी सोने की कीमतों पर पड़ा।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 90 रु. की गिरावट के साथ क्रमश: 28,175 रु. और 27,975 रु. प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,600 रु. प्रति 8 ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 25 रु. की तेजी के साथ 42,800 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 90 रु. चढ़कर 42,140 रु. किलो बंद हुए।

सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 74,000 से 75,000 रु. प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा)