• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 जून 2014 (20:55 IST)

माइक्रोमैक्स ने विंडोज आधारित फोन उतारा

माइक्रोमैक्स ने विंडोज आधारित फोन उतारा -
PTI
नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने नवीनतम विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला अपना पहला स्मार्टफोन आज पेश किया।

भारत में बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से दूसरे पायदान पर काबिज माइक्रोमैक्स अभी तक गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन की बिक्री करती रही है। यह विंडोज 8.1 ओएस पर आधारित उसका पहला फोन है।

कंपनी ने कैनवास विन डब्ल्यू121 को 9,500 रपए और कैनवास विन डब्ल्यू092 को 6,500 रुपए में पेश किया है। दोनों फोन दोहरे सिम की सुविधा वाले हैं और ये अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

माइक्रोमैक्स के चेयरमैन संजय कपूर ने बताया, ‘हम सबसे प्रतिस्पर्धी कीमतों में उपभोक्ताओं तक उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना चाहते हैं।’ (भाषा)