शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Wipro,
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (19:19 IST)

विप्रो का चौथी तिमाही का मुनाफा 2.1 प्रतिशत बढ़ा

विप्रो का चौथी तिमाही का मुनाफा 2.1 प्रतिशत बढ़ा - Wipro,
बेंगलुरु। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,286.5 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ ही कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी के पुत्र रिषद प्रेमजी को पदोन्नत कर कंपनी के बोर्ड में शामिल कर लिया गया है।
 
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,239.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 3.9 प्रतिशत बढ़कर 12,171.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,703.6 करोड़ रुपए रही थी।
 
कंपनी की आईटी सेवाओं से आमदनी सालना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 11,240 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
 
31 मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में विप्रो का शुद्ध लाभ 11.03 प्रतिशत बढ़कर 8,705.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी 8.14 प्रतिशत 47,318 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। (भाषा)