शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Wholesale inflation, WPI, WPI inflation
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (17:58 IST)

थोक महंगाई 3 माह तक बढ़ेगी : नोमूरा

थोक महंगाई 3 माह तक बढ़ेगी : नोमूरा - Wholesale inflation, WPI, WPI inflation
नई दिल्ली। वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा का अनुमान है कि भारत में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अगले 3 माह तक बढ़ेगी और वर्ष 2017 में थोक महंगाई की औसत दर 4.4 प्रतिशत के आसपास रहेगी। वर्ष 2016 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति औसतन 2 प्रतिशत थी। जनवरी में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 5.2 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि दिसंबर में यह 3.4 प्रतिशत थी। यह उछाल उस समय दिख रहा है जबकि बाजार नोटबंदी से प्रभावित था।
नोमूरा की मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा कि थोक मुद्रास्फीति में यह बढ़ोतरी कोई 'मांगजनित' नहीं है बल्कि मुख्यत: जिंसों के दामों में बढ़ोतरी का नतीजा है। साथ ही इससे कंपनियों के लाभ के मार्जिन पर दबाव का भी संकेत मिलता है। इसके मांगजनित न होने का कारण यह बताया गया है कि जनवरी में लकड़ी, चमड़ा, गैर धात्विक सामान, मशीनरी और मशीन टूल और ट्रांसपोर्ट उपकरणों के दामों में गिरावट दर्ज की गई।
 
नोमूरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि थोक मुद्रास्फीति अभी 3 महीने चढ़ाई पर होगी और उसके बाद इसका ढलान आएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2017 में डब्ल्यूपीआई औसतन 4.4 प्रतिशत रहेगी, जो 2016 के 2 प्रतिशत के औसत से काफी ऊंचा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में मतदान समाप्‍त...