मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Top level resignations continue in Wipro
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (16:55 IST)

विप्रो में शीर्ष स्तर पर इस्तीफों का दौर जारी, सीटीओ सुभा टाटावर्ती ने छोड़ी कंपनी

विप्रो में शीर्ष स्तर पर इस्तीफों का दौर जारी, सीटीओ सुभा टाटावर्ती ने छोड़ी कंपनी - Top level resignations continue in Wipro
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो (Wipro) की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) सुभा टाटावर्ती (Subha Tatavarti) ने इस्तीफा दे दिया है। टाटावर्ती अप्रैल, 2021 में प्रौद्योगिकी प्रमुख के तौर पर विप्रो में शामिल हुई थीं। अपने 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने विप्रो की जेनएआई (GenAI) पहल का नेतृत्व किया और विप्रो एआई-360 की शुरुआत की।

 
शेयर बाजार को सोमवार को दी गई सूचना के अनुसार मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी सुभा टाटावर्ती ने विप्रो से बाहर अवसर तलाशने के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। टाटावर्ती ने विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनि पलिया को भेजे इस्तीफे में लिखा कि मैं 16 अगस्त से विप्रो के सीटीओ पद से इस्तीफा दे रही हूं। आपको आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं।

 
इसके साथ ही कंपनी के उच्च पदों पर लोगों का इस्तीफा देने का दौर जारी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफे और अप्रैल में पलिया के कंपनी से जुड़ने के बाद से पिछले 4 महीने में शीर्ष स्तर पर यह चौथा इस्तीफा है।
 
इससे पहले आईटी कंपनी के मुख्य आपूर्ति अधिकारी अजीत महाले, मुख्य परिचालन अधिकारी अमित चौधरी और एपीएमईए (एशिया प्रशांत, भारत, पश्चिम एशिया व अफ्रीका) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनीस चेन्चाह इस्तीफा दे चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मनु भाकर-नीरज चोपड़ा की मुलाकात, शादी की अफवाह, पिता का बड़ा बयान