गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी रही स्‍थिरता, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मार्च 2021 (08:33 IST)

पेट्रोल डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन भी नहीं बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर

PetrolDiesel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आने से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन स्थिरता रही।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। शनिवार को इन दोनों की कीमतों में क्रमश: 24 और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार मंगलवार को इन दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर गया है। इसी सप्ताह ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है जिसमें तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मराठवाड़ा में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 647 नए मामले, 8 लोगों की मौत