रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sensex shoots up nearly 900 pts after exit polls say NDA govt to retain power
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2019 (10:20 IST)

एग्जिट पोल के अनुमानों से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 960, निफ्टी 287 अंक उछला

Sensex
मुंबई। एग्जिट पोल में दोबारा पूर्ण बहुमत की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के सत्ता में आने के संकेत से सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और बीएसई का सेंसेक्स 960 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 287 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।
 
बाजार में शुरू से ही तेजी देखी गई। सेंसेक्स 770.41 अंक की बढ़त से 38701.18 पर खुला और कुछ ही देर में 38892.89 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 38694 अंक पर था।
 
निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11651.90 अंक पर खुला और 11694.10 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय तक यह 11642.25 अंक पर बना हुआ था। 
 
रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में राजग की 300 या उससे ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं।
ये भी पढ़ें
फिरोजपुर में 4 बूथों पर नहीं पड़ा कोई वोट, इंतजार करते रहे कर्मचारी