शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI, loans, online application
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 29 मई 2015 (18:29 IST)

SBI लोन के लिए अब कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

SBI लोन के लिए अब कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - SBI, loans, online application
मुंबई। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आज ऑनलाइन साल्यूशन पेश किया है। इसके जरिये ग्राहक आवास, कार, शिक्षा व पर्सनल रिण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने यह एप्लिकेशन पेश किया। बैंक ने बयान में कहा कि इसके जरिये ग्राहक अपनी पात्रता के बारे में जान सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से रिण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन फार्म भरने के तत्काल बाद ग्राहकों को ई-मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद बैंक के अधिकारी ग्राहक से संपर्क कर ऋण की समस्त औपचारिकताएं पूरी करेंगे। इससे जहां उपभोक्ताओं के सशक्तीकरण में मदद मिलेगी, वहीं ऋण प्रक्रिया के समय में भी कमी आएगी। बैंक जल्द मोबाइल प्लेटफार्म पर भी यह एप्लिकेशन पेश करेगा। (भाषा)