Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (20:14 IST)
विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के पार
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 8 सितंबर को समाप्त सप्ताह में पहली बार 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।
रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.60 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गई और यह 400.73 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का रहा जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक भी है। 8 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.57 अरब डॉलर बढ़कर 376.21 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
इससे पहले 1 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.57 अरब डॉलर बढ़कर 398.12 अरब डॉलर रहा था जो उस समय का रिकॉर्ड स्तर था। (वार्ता)