गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBIs gold reserves cross 880 tonnes by September
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 (18:04 IST)

RBI का स्वर्ण भंडार सितंबर तक 880 टन के पार, जानिए अंतिम सप्ताह में कितना सोना जोड़ा

Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 880 टन के स्तर को पार कर गया। इस भंडार में केंद्रीय बैंक ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में 0.2 टन सोना जोड़ा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 26 सितंबर, 2025 तक सोने का कुल मूल्य 95 अरब डॉलर था।
 
विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही है कमी 
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट देखी गई, लेकिन स्वर्ण भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़ा है। यह दिखाता है कि केंद्रीय बैंक अब विदेशी मुद्रा से ज्यादा सोने पर भरोसा कर रहा है और लगातार स्वर्ण भंडार बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसमें कुछ योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में जारी तेजी का भी है। 
 
लगातार घट रहा है विदेशी मुद्रा भंडार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.334 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर रह गया। इसमें विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.393 अरब डॉलर घटकर 581.757 अरब डॉलर पर आ गई। Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
मलेशिया में ट्रंप का विरोध, आसियान सम्मेलन में करेंगे शिरकत, मोदी से हो सकती है मुलाकात