• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Oriio Go, First Smartphone, Micromax
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2018 (22:53 IST)

'ओरियो गो' पर बना पहला स्मार्टफोन इसी महीने पेश करेगी माइक्रोमैक्स

'ओरियो गो' पर बना पहला स्मार्टफोन इसी महीने पेश करेगी माइक्रोमैक्स - Oriio Go, First Smartphone, Micromax
नई दिल्ली। घरेलू हैंडसैट कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज कहा कि वह एक नया स्मार्टफोन भारत गो इस महीने पेश करेगी, जिसमें गूगल के एंड्रायड 'ओरियो गो' ओएएस का इस्तेमाल होगा।


माइक्रोमैक्स ने एक बयान में कहा है कि भारत गो स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक उपलब्ध होगा। इसके अनुसार यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ओरियो गो संस्करण का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कंपनी शुरुआती स्मार्टफोन खंड को लक्ष्य बनाकर यह पहल कर रही है। कंपनी ने हालांकि इस फोन के फीचर व मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

गूगल ने एक जीबी या इससे कम क्षमता वाली रैम आधारित स्मार्टफोन के लिए यह ऑपरेटिं​ग सिस्टम पिछले महीने पेश किया था। भारत जैसे बाजारों में मोबाइल इंटनेट को बढ़ावा देने में इस तरह के स्मार्टफोन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ऑडी का डिजिटल माध्यम पर जोर