शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mutual fund investment
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 21 दिसंबर 2014 (12:14 IST)

बैंक शेयरों में निवेश बढ़ा रही हैं म्युचुअल फंड कंपनियां

बैंक शेयरों में निवेश बढ़ा रही हैं म्युचुअल फंड कंपनियां - Mutual fund investment
नई दिल्ली। म्युचुअल फंड उद्योग बैंक शेयरों में जमकर दांव लगा रहे हैं और बाजार में तेजी के साथ नवंबर में इस क्षेत्र में उनका निवेश अब तक के सबसे उच्चस्तर 70,000 करोड़ रुपए से उपर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा मौका है जब बैंक शेयरों में म्यूचुअल फंड उद्योग का निवेश बढ़ा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 30 नवंबर 2014 तक म्युचुअल फंड कंपनियों का बैंकिंग शेयरों में निवेश 70,575 करोड़ रुपए रहा जो उनकी कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों 21.23 प्रतिशत है। इससे पहले, अक्टूबर में इस क्षेत्र में उनका निवेश 62,718 करोड़ रुपए पहुंच गया था जो सर्वाधिक था।
 
म्युचुअल फंड कंपनियां जनवरी से बैंकिंग शेयरों में निवेश बढ़ा रही हैं और लगातार सात महीने की वृद्धि के बाद उनका निवेश सितंबर में घटा लेकिन फिर अक्टूबर से बढ़ना शुरू हो गया।
 
दूसरे स्थान साफ्टवेयर क्षेत्र रहा जिसमें म्युचुअल फंड कंपनियों का पिछले महीने निवेश 34,674 करोड़ रुपए था। इसके बाद क्रमश: फार्मा (22,654 करोड़ रुपए), वाहन (20,824 करोड़ रुपए) तथा वित्त (19,133 करोड़ रुपए) का स्थान रहा। (भाषा)