• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Money, money market
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (18:24 IST)

टूटा रुपया, ढाई साल के निचले स्तर पर

टूटा रुपया, ढाई साल के निचले स्तर पर - Money, money market
मुंबई। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के 15 महीने के निचले स्तर पर चले आने के बावजूद शेयर बाजार में आई सुनामी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली से गुरुवार को रुपया 2 कारोबारी दिवस की बढ़त खोता हुआ 45 पैसे टूटकर ढाई साल के निचले स्तर 68.30 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।
पिछले कारोबारी दिवस पर यह 5 पैसे मजबूत होकर 67.85 रुपए प्रति डॉलर रहा था। कारोबार की शुरुआत में पिछले दिवस के स्तर से सात पैसे टूटकर 67.92 रुपए प्रति डॉलर पर खुला रुपया डॉलर की कमजोरी की मदद से दिवस के उच्चतम स्तर 67.90 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंचा। 
 
कारोबार के दौरान विदेशी निवेशकों की जमकर की गई बिकवाली एवं शेयर बाजारों की जबरदस्त गिरावट के कारण यह लुढ़कता हुआ दिवस के न्यूनतम स्तर 68.34 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया और अंतत: बुधवार के मुकाबले 45 पैसे कमजोर रहकर 68.30 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
यह रुपए का 28 अगस्त 2013 के बाद का निचला स्तर है तथा इस साल 4 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। गत 4 जनवरी को यह 48 पैसे टूटकर 66.62 रुपए प्रति डॉलर रहा था।
 
विश्लेषकों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा शेयर बाजार में की गई लिवाली के कारण भारतीय मुद्रा दबाव में रही है। घरेलू शेयर बाजारों की ऐतिहासिक गिरावट ने भी इस पर नकारात्मक प्रभाव डाला। यदि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर टूटा नहीं होता तो रुपए की गिरावट और ज्यादा हो सकती थी। (वार्ता)