• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jet airways
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (10:53 IST)

ऑनलाइन शॉपिंग से जेट प्रीविलेज प्वाइंट

ऑनलाइन शॉपिंग से जेट प्रीविलेज प्वाइंट - Jet airways
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा देने वाली कंपनी जेट एयरवेज के प्रीविलेज यात्री अब ऑनलाइन शॉपिंग करके भी प्रीविलेज प्वाइंट जुटा सकेंगे। एयरलाइंस ने इसके लिए गुरुवार को शॉपिंग वेबसाइट 'शॉपडॉटजेटप्रीविलेजडॉटकॉम' शुरू करने की घोषणा की।
 
          
कंपनी ने बताया कि उसने अभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से समझौता किया है। शॉपडॉटजेटप्रीविलेजडॉटकॉम के जरिए फ्लिपकार्ट पर हर 100 रुपए की खरीदारी पर ग्राहक को 16 जेपीमाइल्स मिलेंगे, जिनके इस्तेमाल टिकटों की बुकिंग के लिए कराया जा सकेगा। साथ ही जेटप्रीविलेज रिवार्ड स्टोर पर भी इन प्रीविलेज प्वाइंट से खरीददारी की जा सकेगी। 
 
कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट के 80 से ज्यादा श्रेणियों में चार करोड़ उत्पाद कंपनी के प्रीविलेज यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे। उसने बताया कि जेटप्रीविलेज भविष्य में अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग साझेदारों को भी जोड़ेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रूस का अमेरिका पर आतंकवादियों का साथ देने का आरोप