शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys, Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (23:20 IST)

शीर्ष कंपनियों की सूची से बाहर हुई इंफोसिस

शीर्ष कंपनियों की सूची से बाहर हुई इंफोसिस - Infosys, Bombay Stock Exchange
नई दिल्ली। आईटी कंपनी इंफोसिस बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे मूल्यवान दस कंपनियों की सूची से बाहर हो गई है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का के अचानक से इस्तीफे के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है।
 
कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई में इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 2,01,478.46 करोड़ रुपए रहा। एम-कैप के लिहाज से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों की सूची में इंफोसिस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 11वें स्थान पर रही। एनएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,01,074.54 करोड़ रुपए रहा और वह सूची में 11वें स्थान पर रही। 
 
पुनर्खरीद की घोषणा के बावजूद सिक्का के इस्तीफे के बाद शुक्रवार और सोमवार को मिलाकर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है। दो दिनों में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 33,911.93 करोड़ रुपए कम हुआ। हालांकि कंपनी का शेयर आज बीएसई में 0.42 प्रतिशत बढ़कर 877.15 रुपए  पर रहा।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज 5,08,385.98 करोड़ रुपए  के एम-कैप के साथ पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, मारुति सुजुकी इंडिया, आईओसी तथा ओएनजीसी का स्थान रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मॉनसून अपडेट : बिहार में बाढ़ से अब तक 341 की मौत