शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Honda
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (19:49 IST)

दोपहिया वाहनों के 10 मॉडल पेश करेगी होंडा

दोपहिया वाहनों के 10 मॉडल पेश करेगी होंडा - Honda
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने देश में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लक्ष्य के तहत अगले साल दोपहिया वाहनों के 10 से अधिक मॉडल लाने की योजना बनाई है। इसमें सात मॉडल पूरी तरह से नए होंगे।
 
कंपनी ने आज सीबी यूनिकॉर्न 160 पेश कर अपनी मोटरसाइकल रेंज का विस्तार किया। कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सू ने बताया, सीबी यूनिकॉर्न 160 की बिक्री जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। 
 
इस तरह से यह 2015 में हमारा पहला मॉडल होगा। अगले साल के दौरान हमारी योजना 10 से अधिक मॉडल लाने की है। उन्होंने कहा कि इनमें से सात मॉडल पूरी तरह से नए प्लेटफार्मों पर आधारित होंगे, जबकि अन्य मौजूदा मॉडलों के उन्नत संस्करण होंगे।
 
देश में सस्ते मॉडल पेश करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम दो मॉडलों पर काम कर रहे हैं जिसमें एक मोटरसाइकल है, जबकि दूसरा स्कूटर, लेकिन इस परियोजना के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। होंडा अफ्रीका में एक सस्ती मोटरसाइकल बेचती है जिसकी कीमत करीब 600 डॉलर (लगभग 37500 रुपए) है। (भाषा)