शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver in festival
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (11:21 IST)

त्योहारी मांग से चमकी चांदी, बढ़े सोने के दाम...

त्योहारी मांग से चमकी चांदी, बढ़े सोने के दाम... - Gold Silver in festival
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ने से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से बीते सप्ताह सोना 520 रुपए की बढ़त लेकर 30,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपए उठकर 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना पर शुरुआत में दबाव देखा जा रहा था लेकिन सप्ताहांत आते-आते इसमें तेजी आ गई। सोमवार को सोना 1252.65 डॉलर प्रति औंस पर था, जो शुक्रवार को 10.58 डॉलर चढ़कर 1263.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा भी सप्ताह के प्रारंभ में 1252.70 डॉलर प्रति औंस पर था, जो सप्ताहांत पर 15 डॉलर की बढ़त लेकर 1267.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान सफेद धातु में भी उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन आखिर में यह भी मामूली बढ़त लेकर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सोमवार को यह 17.37 डॉलर प्रति औंस पर रही थी। 
 
आम्रपाली अद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट के शोध प्रमुख एवं निदेशक अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा कि जिस तरह से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव हो रहा है उसका अभी घरेलू स्तर पर कोई विशेष असर नहीं दिख रहा है, क्योंकि त्योहारी मांग की वजह से स्थानीय बाजार में कीमतें तय हो रही है। उन्होंने अगले सप्ताह धनतेरस होने की वजह से कीमतों में तेजी का रुख बने रहने की संभावना जताते हुए कहा है कि अगले सप्ताह सोना फिर से 31 हजारी हो सकता है, हालांकि उन्होंने कहा कि इसके 31,000 के स्तर को पार करने की संभावना बहुत कम है। 
 
घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने लगी है, हालांकि ऊंची कीमत की वजह से ग्राहकी में कोई विशेष तेजी नहीं है और बड़े सौदे नहीं हो रहे हैं। बीते सप्ताह छिटपुट मांग के बल पर सोना स्टैंडर्ड 520 रुपए चमककर 30,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर 420 रुपए चढ़कर 30,520 रुपए 10 ग्राम रहा। इस अवधि में गिन्नी 100 रुपए की बढ़त लेकर 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गई। 
 
समीक्षाधीन अवधि में चांदी 300 रुपए चमककर 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान चांदी वायदा 1,180 रुपए की बढ़त लेकर 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी सिक्का लिवाली और बिकवाली में भी तेजी रही। इसमें 1-1 हजार रुपए की बढ़त देखी गई। सिक्का लिवाली 73,000 रुपए और बिकवाली 74,000 रुपए पर रहा।
 
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर छिटपुट मांग आ रही है। अगले सप्ताह मांग बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि धनतेरस की वजह से इसमें तेजी आ सकती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सपा में बवाल, अखिलेश मंत्रिमंडल से शिवपाल बर्खास्त