शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (17:11 IST)

सोना और चांदी रहे सुस्त

सोना और चांदी रहे सुस्त - Gold, Silver
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर बने दबाव के बीच डॉलर के  मुकाबले रुपए के टूटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 29,165 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
 
एशियाई बाजारों के कारोबार के दौरान सोने में गिरावट दर्ज की गई थी और सोना हाजिर 3  सप्ताह के निचले स्तर 1252.05 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था, हालांकि यूरोप में  बाजार खुलने के बाद बाद यह कुछ वापसी करने में कामयाब रहा और 0.30 डॉलर की  बढ़त के साथ 1,254.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के  बाद गत 2 दिन इसमें गिरावट देखी गई थी।
 
अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.9 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1,256.5  डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 0.8 डॉलर चमककर 16.80 डॉलर प्रति औंस बोली  गई।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के  फैसले के बाद से डॉलर लगातार मजबूत हुआ है जिससे पीली धातु पर दबाव पड़ा है। डॉलर  के चढ़ने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है जिससे मांग  घटने से इसकी कीमतों में नरमी आती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोने का आयात शुल्क मूल्य बढ़ा, चांदी का घटा