• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2017 (18:42 IST)

सोना चमका, चांदी उछली

सोना चमका, चांदी उछली - Gold, Silver
नई दिल्ली। ब्रिटेन में होने जा रहे राष्ट्रीय चुनाव और यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से शेयर बाजारों में हुई बिकवाली के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बल पर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 29750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 770 रुपए की उछाल लेकर 40840 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.8 प्रतिशत चढ़कर 1289.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा भी 0.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर 12.91.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन में इस सप्ताहांत होने जा रहे राष्ट्रीय चुनाव और यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की इसी सप्ताह हो रही बैठक के पूर्व निवेशकों के सतर्कता बरते हुए शेयर बाजारों में बिकवाली कर कीमती धातुओं में निवेश करने से सोना और चांदी में तेजी आई है। इसी के बल पर सोना और चांदी सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान चांदी 25 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 17.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 
वैश्विक स्तर पर हो रही उठापटक के बीच घरेलू बाजार विशेषकर उत्तर भारत में अभी वैवाहिक सीजन चल रहा है और ऐसे में कीमती धातुओं की मांग रहती है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे घटनाक्रम का असर घरेलू बाजार पर होता है। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 29750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। इस दौरान गिन्नी 100 रुपए की उछाल लेकर 24500 रुपए प्रति आठ ग्राम बोली गई है। 
 
चांदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर औद्योगिकी मांग आने से इसमें 770 रुपए की तेजी रही और यह 40840 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 40630 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। इस बीच सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव देखा गया।
 
कारोबारियों का कहना है कि मांग सुस्त है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे घटनाक्रम के कारण घरेलू बाजार में कीमतों में तेजी आई है और जब तक वैश्विक बाजार में स्थिरता नहीं आएगी, कीमतों में तेजी बने रहने की संभावना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मप्र सरकार किसानों की मौत का मुआवजा देगी 10 लाख रुपए