गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मार्च 2017 (18:10 IST)

फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक - Gold, silver
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत से घरेलू शेयर बाजार के डेढ़ फीसदी से अधिक की छलांग लगाने से निवेशकों के पीली धातु की बजाय शेयर बाजार में निवेश करने तथा स्थानीय जेवराती मांग में भी भारी कमी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए लुढ़ककर 28900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। 
 
औद्योगिक मांग सुस्त रहने से चांदी भी 180 रुपए फिसलकर 40800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। गत सप्ताह शनिवार को छोड़कर सभी पांच कारोबारी दिवस दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही थी। 
  
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन में सोना 1.35 डॉलर मजबूत होकर 1,203.50  डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालाँकि अमेरिकी सोना वायदा का भाव लगभग अपरिवर्ति रहा और यह 1202.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
  
सोने की कीमतों पर वैश्विक दबाव भी हावी है। निवेशक आज शुरू होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विश्लेषकों की राय में फेड की इस बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना अधिक है, जिससे निवेशकों का पीली धातु के प्रति रुझान कम हुआ है। 
 
उनके मुताबिक, महंगाई दर में बढ़ोतरी तथा मजबूत रोजगार आंकड़े ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना को बल देते हैं। इसके अलावा नीदरलैंड तथा फ्रांस में होने वाले चुनाव का असर भी पीली धातु की कीमतों पर दिख रहा है। इस दौरान चांदी 0.04 डॉलर उछलकर 16.95 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कुछ ज्यादा ही शिकायत करती है कांग्रेस : अरुण जेटली